Sunday, 14 May 2017

The Heart of Ugliness is Beautiful...

Ugliness is on the brink of becoming beautiful,
Just one touch here and there,
And it will appear beautiful to a normal eye,
For it is beautiful at it's heart,
Every ugliness is beautiful at it's heart,
Loving touches of trust are needed for
the beauty to surface....

-Manan sheel.

Monday, 1 May 2017

ये नयी कायनात

ये नयी नयी कायनात,
लगता है सपनों से ऊब गयी है,
या फिर, सपनों को जानती ही नहीं है
क्योंकि अभी तो जन्मी है,
मेरे शब्द पुराने हैं,
ये नयी नवेली है,
मेरे शब्द शब्द हैं,
सपनों की धूल से बूढ़े हैं,
ये ज़िन्दगी है
एक नवजात शिशु सी
देखने को आतुर,
जीने को आतुर...


- मनन शील
- 1 मई 2017